वार्ता, सितम्बर 7 -- नोएडा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। संपत्ति विवाद में एक बेटे ने अपने बाप की हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता मुझे खर्चे और शराब पीने के लिए पैसे नहीं देते थे। वह मेरे नाम मकान भी नहीं कर रहे थे। इसलिए सोते वक्त ईंट से कूचकर उन्हें मार डाला। उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 113 के सर्फाबाद गांव में नशे के आदि 19 साल के एक बेटे ने संपत्ति विवाद के चलते अपने पिता को सोते समय ईंट से कूचकर मार डाला। बताया जाता है कि आरोपी बेटा अपने पिता के लाश के साथ काफी देर तक बैठा रहा। वहीं, यह नजारा जब परिवार के अन्य सदस्यों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। परिवार की महिलाओं में चीख पुकार मच गई। आस पड़ोस के लोग चीख पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो उनके भी होश पख्ता हो गए। देखते देखते इस घटना की खबर पूरे गांव में ...