नई दिल्ली, मई 30 -- आध्यात्मिक गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपने पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए याचिका दायर की है। उनका कहना है कि कई वेबसाइट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए उनके नाम और फोटो का गलत इस्तेमाल कर रही हैं। शुक्रवार को जस्टिस सौरभ बनर्जी की बेंच के सामने इस मामले की सुनवाई हुई। सदगुरु ने दावा किया कि उनकी इमेज का इस्तेमाल फ्रॉड तरीके से सामानों को प्रमोट करने के लिए हो रहा है। ऐसे में उन्होंने आपत्तिजनक कंटेंट हटाने का आदेश देने की मांग रखी। यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद नेवी ने दागी थीं टॉरपीडो, मिसाइलें; बोले राजनाथ सिंह यह भी पढ़ें- पाक के आगे पानी का एक और संकट, 75 फीसदी सूख जाएंगे ये ग्लेशियर; डराने वाली स्टडी सदगुरु ने कहा, 'मेरा नाम प्रोडक्ट्स बेचने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। मिसाल क...