छतरपुर, अगस्त 24 -- बाबा बागेश्वर के नाम से देशभर में मशहूर कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के लिए मुफ्त में कथा करने को तैयार हैं। शास्त्री ने यहां तक कहा है कि वह टेंट और साउंड भी अपना ही लाएंगे, बस उन्हें यजमान बनना है। बाबा बागेश्वर ने हनुमान जी की कसम खाकर यह भी कहा कि कोई यदि उनके दो काम कर दे तो जिंदगी में कभी दक्षिणा नहीं लेंगे। इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में बाबा बागेश्वर से कहा गया कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कहते हैं कि अगर बाबा बागेश्वर से कथा करानी हो तो 50 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं, गरीब आदमी की तो हैसियत नहीं है। दक्षिणा हम लेते हैं, इसमें संदेह नहीं। लेकिन जितनी उन्होंने कही है उतनी हमने अभी तक नहीं ली है। उनकी श्रद्धा यदि जगे वह हमारी कथा कराएं, हम उनके गांव में, जहां वह कह...