नई दिल्ली, जुलाई 14 -- आजकल शादी के बाद अवैध संबंध और इन संबंधों के कारण अपराध की खबरें आम हो गई हैं। पति ही नहीं पत्नियां भी अवैध संबंधों के चक्कर में पतियों को मौत के घाट उतारने से एक पल के लिए भी नहीं चूक रही हैं। समाज में बढ़ रही इन घटनाओं ने हर शादीशुदा कपल को झकझोरकर रख दिया है। परिवार के बड़े-बुजुर्ग भी इन स्थितियों को देखकर हैरान और परेशान हैं। इसी समस्या से रूबरू एक सवाल वृंदावन के प्रेमानंद महाराज के सामने भी आया है। किसी ने महाराज से पूछा कि मेरे जीवनसाथी का किसी से अवैध संबंध है, क्या करूं? इस सवाल का महाराज ने विस्तार से जवाब दिया है। प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जीवनसाथी किन कारणों से बहक गया है,उन स्थितियों को समझें। जीवनसाथी की मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक आवश्यकताओं को समझना जरूरी है। उन्हें धर्म की दृष्टि से शुद्ध करे। जैस...