नई दिल्ली, मार्च 2 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर अपने उत्‍तराधिकार और पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। इसके साथ ही उन्‍होंने साफ कर दिया है कि अब जीते जी उनका कोई उत्‍तराधिकारी घोषित नहीं किया जा जाएगा। खुद को बसपा के मूवमेंट के लिए पूरी तरह समर्पित और इसके लिए रिश्‍ते-नातों को महत्‍व न देने की बात करते हुए मायावती ने आकाश आनंद को लेकर अपने फैसले के पीछे की कुछ वजह भी बताई। भतीजे पर भड़कीं मायावती ने आकाश आनंद के ससुर को उनका राजनीतिक करियर बर्बाद करने के लिए जिम्‍मेदार ठहराया। रविवार को बसपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञाप्‍ति‍ में मायावती ने कहा कि अशोक सिद्धार्थ ने आकाश आनंद का राजनीतिक करियर बर्बाद किया। उन्‍होंने अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकालने की वजह बताते हुए कहा कि...