हापुड़, मई 10 -- श्री दुर्गा मंदिर के वार्षिकोत्सव उपलक्ष्य में हुए जागरण में महिला बच्चों समेत सैकड़ों भक्तों की भीड़ रातभर झूमती रही। पौराणिक गढ़ गंगानगरी के श्री दुर्गा मंदिर का 52 वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। रात में जागरण हुआ, जिसमें पवन नागर मंडली द्वारा प्रस्तुत किए गए दुर्गा मैया के भजनों पर महिला बच्चों समेत भक्तों की भीड़ जमकर झूमती रही। मेरे घर के सामने मां तेरा मंदिर बन जाए, जब भी खिडक़ी खोलूं तो तेरे दर्शन हो जाएं। मां तेरी कृपा हो तो पत्थर भी तिर जाते हैं। मेरे दुख हर लो मैया मेरी, मेरा कर दो बेड़ा पार जैसे भजनों को भक्तों ने जमकर सराहा। भगवती मैया के जागरण का समापन होने पर मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा भंडारा कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। विधायक हरेंद्र तेवतिया, नरेंद्र चौधरी, पूर्व चेयरमैन हरीश ...