पटना, सितम्बर 19 -- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने एनडीए में अपने सहयोगी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी पर बड़ा बयान दिया है। मांझी की नाराजगी पर चिराग ने कहा कि हमारे ग्रहों में ही कुछ ऐसा है कि हमारे सारे चाचा नाराज हो जाते हैं। हम अपने में सुधार करेंगे कि हमारे चाचा नाराज न हों। मांझी और चिराग दोनों नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं। बीते कुछ समय से दोनों ही नेताओं के बीच जुबानी जंग देखने को मिलती रही है। इस कारण बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की एकता पर सवाल उठते रहे हैं। एक समाचार यूट्यूब चैनल से हालिया इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "जीतनराम मांझी उनसे बहुत बड़े और सम्मानीय हैं। उनकी नाराजगी मेरे सिर आंखों पर है। मुझे उनसे कतई नाराजगी नहीं है। ना किसी तरीके का ...