आगरा, अप्रैल 8 -- उर्स हजरत दादामियाँ इंतजामिया कमेटी ने सोमवार की रात को सूफियाना कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन कराया। इस दौरान कव्वालों ने एक से बढ़कर एक कव्वाली प्रस्तुत कर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। सोमवार की कव्वाली दस बजे से शुरू होकर देर रात तक चलती रही। कव्वालों ने एक से बढ़कर एक कव्वाली प्रस्तुत की। कव्वालों ने पढ़ा कि 'हिंदू को मिली गीता, ईसाई को मिली बाइबिल, मुस्लिम के लिए तूने कुरान उतारी, मेरे किरदार पर बुजुर्गों की दुआ का असर है समेत कई सूफियाना कलाम पेश किया गया। कव्वाली ने पूरे माहौल को अध्यात्म और एकता के रंग में रंग दिया। हर सूफियाना कलाम पर दर्शकों ने तालियां बजाईं। उर्स कमेटी के अध्यक्ष निजाम अहमद बब्बन, उपाध्यक्ष तौहीद सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष शानू, महासचिव रहीश, सचिव मुहम्मद इस्राइल, संरक्षक नासिर सिद्दीकी, सलीम,...