पटना, जनवरी 27 -- रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा है कि रविवार को नशे में धुत अपराधियों की ओर से जानलेवा हमले की कोशिश की गई। कई राउंड फायरिंग भी की। बोरिंग कैनाल रोड में हुई इस घटना में अपराधियों ने दुर्घटना का रूप देकर उनकी हत्या की साजिश रची थी। वे सोमवार को पार्टी के प्रदेश दफ्तर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने इस संबंध में श्रीकृष्णापुरी थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है। उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अग्रवाल ने बताया कि घर से निकलते ही कुछ अपराधियों ने ई-रिक्शा से उनकी गाड़ी पर जबरदस्त धक्का मारकर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। गाड़ी में सवार उनके सहयोगी को गंभीर चोटें आईं। कई बार फोन करने के बाद भी पुलिस काफी बिलंब से पहुंची। इस बीच अपराधियों ने फोन...