दोहा, सितम्बर 10 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि कतर की राजधानी दोहा में हुआ इजरायल का हवाई हमला उनकी अनुमति से नहीं बल्कि सीधे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश पर हुआ था। ट्रंप ने कहा कि जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली, उन्होंने विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को कतरी नेतृत्व को सूचित करने का निर्देश दिया, लेकिन तब तक "बहुत देर हो चुकी थी।" ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "आज सुबह अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने मुझे सूचित किया कि इजरायल हमास को निशाना बना रहा है, जो दुर्भाग्यवश कतर की राजधानी दोहा के एक हिस्से में मौजूद था। यह फैसला प्रधानमंत्री नेतन्याहू का था, मेरा नहीं।""सार्वभौम राष्ट्र पर हमला" अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस हमले की आलोचना करते हुए कहा कि यह "एकतरफा हमला" था, जो "स...