जयपुर, नवम्बर 18 -- टोंक की सर्द होती सुबह में कांग्रेस कार्यालय का माहौल उस वक्त गरम हो गया, जब पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट ने संगठन की रीढ़ माने जाने वाले कार्यकर्ताओं पर सीधा संदेश दागा। उनका लहजा नरम नहीं, बल्कि ऐसा था जो साफ-साफ बता दे कि आगे कांग्रेस में "सेवा की राजनीति" ही चलेगी, "सेल्फी की राजनीति" नहीं। BLA प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पायलट ने स्पष्ट कहा- "जो कार्यकर्ता मतदाता सूची में ज्यादा नाम जुड़वाएगा, वही निकाय और पंचायत राज चुनाव में मौका पाएगा। जो सिर्फ मेरे आगे-पीछे घूमते हैं, उन्हें प्राथमिकता भूल जाएं।" यह केवल सलाह नहीं थी, बल्कि स्थानीय नेतृत्व को दिया गया संकेत भी था। उन्होंने जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा और जिला प्रभारी आमेर विधायक प्रशांत शर्मा को भी हिदायत भरे अंदाज में कहा...