नई दिल्ली, जनवरी 29 -- 2020 दिल्ली दंगों के आरोपी और मुस्तफाबाद सीट से एआईएमआईएम के प्रत्याशी ताहिर हुसैन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश और शर्तों के मुताबिक प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। कस्टडी पैरोल पर 5 साल बाद जेल से निकले ताहिर हुसैन ने मुस्तफाबाद सीट पर बुधवार को प्रचार किया। उसने जनता के बीच भावुक अपील की और कहा कि उसके आंसुओं की लाज रखी जाए। दिल्ली दंगों के दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षद रहे ताहिर हुसैन अब एआईएमआईएम में शामिल हो चुका है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने ताहिर को मुस्तफाबाद सीट से उतारकर पूरा दमखम लगा दिया है। खुद ओवैसी भी कई सभाएं कर चुके हैं। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने ताहिर हुसैन की शर्तों के साथ 6 दिन की कस्टडी पैरोल दी। ताहिर 3 फरवरी तक दिनभर प्रचार के लिए जेल से बाहर निकलेगा। सुबह 6 बजे तिहाड़ से निकलने के बाद ताह...