पटना, दिसम्बर 14 -- बिहार में एमएलसी बंशीधर ब्रजवासी ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की साजिश रची गई है। दरअसल एक ट्रक ने जब उनकी कार में जोरदार टक्कर मारी तब इस हादसे में वो बाल-बाल बच गए। लेकिन इसके बाद विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने फेसबुक पर इस हादसे का जिक्र कर संगीन आरोप लगाए। बता दें कि एमएलसी की सरकारी गाड़ी को शनिवार रात 9 बजे के आसपास दीघा-पहलेजा चेक पोस्ट के समीप एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे की जानकारी खुद एमएलसी बंशीधर ब्रजवासी ने देर रात अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से दी। एमएलसी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए दिल्ली जा रहे थे और पटना जंक्शन पर ट्रेन में बैठाकर वह आगे निकल चुके थे। इसके बाद उनकी गाड़ी से उनके अंगरक्षक और चालक मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। इसी दौरान दीघा-पहलेजा चेक पोस्ट के पास ट्रक ने उनकी गाड़ी में ज...