गोरखपुर, जून 22 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद चिल्लूपार की जनता भ्रष्टाचारियों को जानती है। चिल्लूपार में व्याप्त भ्रष्टाचार जनता से छिपा नहीं है। चाहे व पीजी कालेज, ला कालेज, बीकाम, एम.काम, कालेज की दुकान या फार्म हाऊस में हुए भ्रष्टाचार सभी जनता के सामने है, जिसकी जांच गवर्नर द्वारा कराई जा रही है। अब विरोधी मेरी व मेरे पुत्र मानस के हत्या की साजिश रच रहे हैं इसलिए सरकार ने मेरी सुरक्षा बढ़ाई है। ये बातें विधायक राजेश त्रिपाठी ने कही। वे कस्बे के आंबेडकर तिराहे पर आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष देर शाम ओपेन प्रेस मिट आम के साथ खास बात कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि बड़हलगंज पीजी कालेज में बड़े पैमाने पर चल रहे भ्रष्टाचार बिल्डिंग घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, यूसीजी फंड घोटाला, जमीन घोटाला आदि की शिकायत राज्यपाल व शिक्षा मंत्रालय को जांच के ल...