हनुमानगढ़, सितम्बर 25 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर विकास शिविर में मौजूद अधिकारी भी थोड़ी देर के लिए हैरान रह गए। मामला निराला है, मजेदार है और साथ ही एक छोटे से समाजिक संदेश को भी छूता है। नोहर तहसील के चक 22 एनटीआर के रहने वाले 33 साल के श्रवण कुमार ने पंचायत समिति के विकास अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा। लेकिन यह कोई आम आवेदन नहीं था। इसमें श्रवण ने लिखा - "सर, मेरी शादी करवा दो। मैं अकेला हूँ और अपने वृद्ध माता-पिता की देखभाल नहीं कर पा रहा।" हाँ, आपने सही पढ़ा - सीधे-सीधे शादी के लिए आवेदन! श्रवण ने विस्तार से बताया कि घर में केवल वृद्ध माता-पिता हैं। वह मजदूरी करता है, घर की जिम्मेदारियों में उलझा है और अकेले यह सब संभाल पाना उसके बस की बात नहीं। उसका कहना है कि...