छपरा, नवम्बर 3 -- सरकार बनी तो ताड़ी से बैन हटाने का किया एलान सत्ता में आने पर आर्थिक न्याय का तेजस्वी ने किया वादा श्री ढोंढ़नाथ उच्च विद्यालय परिसर में हुई सभा फोटो- 10- लहलादपुर के जनता बाजार में सोमवार को चुनावी सभा को सम्बोधित करते पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंच पर मौजूद प्रत्याशी श्रीकांत यादव, सफीउल्लाह कुरैशी लहलादपुर, एक संवाददाता। राजद नेता व बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने सामाजिक न्याय किया और अब मैं आर्थिक न्याय करूंगा। वे सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री ढोंढ़नाथ उच्च विद्यालय परिसर में प्रत्याशी श्रीकांत यादव के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी। तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के विकास के लिए उन्होंने...