रामनगर (बाराबंकी), मई 1 -- यूपी के बाराबंकी जिले में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले श्रमिक की उसके दोस्त ने ही धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ जुट गई। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के कई निशान थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी मृतक का दोस्त था। बताया जा रहा है कि हत्या आशनाई के चक्कर में की गई है। एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया है। रामनगर थाना के ददौरा गांव के पास विजय कुमार सिंह का ईंट भट्ठा संचालित है। यहां उड़ीसा प्रांत के जिला व थाना नया पार के गांव बनका खड़िहार रोड निवासी प्रत्युष उर्फ प्रिंस 22 पुत्र बेलार व इसके पड़ोस के गांव कल्याणपुर निवासी छोटू माही पुत्र सप्रू माही ईंट पाथने का काम करते हैं। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। बुधवार की रात कर...