पटना, जून 28 -- बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों वो राजनीति में आए? बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने राजद चीफ लालू यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होने कहा कि मेरी राजनीतिक पैदाइश ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हुई। मैं तो राजनीति में आता ही नहीं। जब लालू यादव तत्कालीन मुख्यमंत्री थे। अगर उन्होने हमें जेल नहीं भेजा होता, तो मैं राजनीति में आता ही नहीं। बिहार की राजनीति के बारे में बताते हुए चौधरी ने कहा कि लालू यादव भाजपा की कृपा से मुख्यमंत्री बने, लेकिन आज बीजेपी के सबसे बड़े विरोधी चेहरा हैं। इस बात को कौन मानेगा। नई पीढ़ी को पता भी नहीं होगा कि भाजपा ने ही लालू यादव को सीएम बनाया था। अगर अपने 32 विधायकों का समर्थन नहीं दिया होता, तो लालू मुख्यमंत्री ही नहीं बने होते...