नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में आजम खान को लेकर पिछले कुछ दिनों में जितनी अटकलें लगी हैं उन्हें सुनकर कोई भी कन्फ्यूज हो जाएगा। आजम के जेल से बाहर आने के कुछ दिन पहले से ही यह सिलसिला शुरू हो गया था। उनके बसपा में जाने की काफी संभावनाएं जताई गईं जिन्हें खुद आजम ने नकार दिया। पिछले दिनों आजम और अखिलेश की मुलाकात भी हो गई। फिर पिछले नौ अक्टूबर को कांग्रेस नेता सीपी राय ने आजम से मुलाकात की तो एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। आजम के कांग्रेस में जाने की अटकलें लगने लगीं। अब सीपी राय ने इस बारे में सफाई दी है। बकायदा 'एक्स' पर पोस्ट कर सीपी राय ने लिखा है कि उनकी हैसियत नहीं कि आजम खान को कहीं ले जाएं। सीपी राय ने अपनी पोस्ट में लिखा-'देख रहा हूं कि आजम भाई से मेरी मुलाकात को लेकर अर्थ का अनर्थ किया जा रहा ह...