हाथरस, सितम्बर 2 -- हाथरस। सोमवार को मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रशासनिक कैम्प का टेंट बारिश के चलते टूट जाने पर कवयित्री सम्मेलन को ऐन वक्त पर आगरा रोड स्थित श्री राधाकृष्ण कृपा भवन पर कराना पड़ा। कवयित्रीयों के एक से बढ़कर एक रचना पाठ से भीषण बर्षा एवं विपरीत व्यवस्थाओं के बाबजूद सफल हुआ। संयोजक मीरा दीक्षित ने सरस्वती वंदना के बाद सांसद अनूप प्रधान, जिलाध्यक्ष भाजपा शरद महेश्वरी, श्वैता दिवाकर पालिकाध्यक्ष,राजेश गुड्डू, राष्ट्रीय कवि संगम देहली संरक्षक पंडित नमन ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा फीता काटकर उद्घाटन किया। आशु कवि अनिल बौहरे व एटा की कवियत्री अंजू सिंह ने संचालन किया। सनातन धर्म का परचम लहरा रही कवयित्री नेहा शर्मा देहली ने पढा देश की खातिर जो जीते हैं,वो भक्ति कहलाती है।पानी चरणामृत बन जाता है भक्ति हमें सिखाती है।ओजस्वी अपराजित...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.