संवाददाता, सितम्बर 10 -- यूपी के उन्नाव की नगर पालिका में काम करने वाले बाबू सतीश प्रजापति ने फंदे से लटककर जान दे दी। मंगलवार सुबह छत पर बने कमरे में गमछा के सहारे पंखे से शव लटकता मिला। मौके से मिले मुख्यमंत्री को संबोधित सुसाइड नोट में सतीश ने पालिका के ईओ संजय गौतम, अध्यक्ष पति भानू मिश्र, जलकल अभियंता विवेक वर्मा, सेवानिवृत्त राम समुझ प्रसाद और सुरेंद्र दत्त विश्वकर्मा पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। साथ ही, इन लोगों को फांसी की सजा देने की मांग की है। उसने मौत के बाद पत्नी को नौकरी दिए जाने का अनुरोध भी किया है। उन्नाव के दही थाना क्षेत्र के पीतांबर नगर भाग-दो के रहने वाले सतीश प्रजापति नगर पालिका परिषद के टैक्स विभाग में बाबू थे। मंगलवार सुबह सतीश के नीचे न आने पर परिजन ऊपर पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। भाई अनूप न...