सिमडेगा, नवम्बर 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के एनसीसी कैडेट्सो ने शुक्रवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पंचप्रण का शपथ लिया। ताकि 2047 तक विकसित भारत के सपना को साकार करने में अहम भूमिका निभाया जा सके। विद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर सत्यजीत कुमार ने बताया की कैडेट्स पंच प्रण को आत्मसात करते हुए समाज में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा हमें अपनी विरासत पर गर्व करना चाहिए एवं गुलामी की मानसिकता को खत्म करना चाहिए। शहर में स्थित विरासत से जुड़े हुए महान विभूतियों के प्रतिमाओं के आसपास साफ सफाई किया गया, साथ ही साथ छठ तालाब का भी साफ सफाई किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्राहम केरकेट्टा ने कहा सभी विद्यार्थियों को अपने कर्तव्य को समझना होगा और एकता के साथ आगे बढ़ना होगा ताकि हमारा देश उन्नत...