नई दिल्ली, जुलाई 29 -- ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चा के दूसरे दिन कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया और उनसे पूछा कि पहलगाम में आतंकी घटना के बाद भी उन्होंने अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया। उन्होंने शाह के उस आरोप पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2008 के बटला हाउस मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के लिए सोनिया गांधी रोई थीं। प्रियंका ने लोकसभा में अपनी माँ का बचाव करते हुए कहा, "मेरी माँ के आँसू तब गिरे, जब उनके पति को आतंकवादियों ने शहीद किया था और तब वह मात्र 46 साल की थीं।" कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस दौरान अपने परिवार की व्यक्तिगत क्षति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "आज मैं 26 परिवारों के दर्द की बात इस सदन में कर पा रही हूं तो उसके पीछे वही दर्द है जो मैंने सहा...