अहमदाबाद, जून 13 -- अहमदाबाद के बी.जे. मेडिकल कॉलेज की यूजी मेस में काम करने वाले ठाकुर रवि की जिंदगी अचानक एक भयानक हादसे के साथ बदल गई। रवि, उनकी मां और पत्नी इस मेस में खाना बनाने का काम करते थे। लेकिन विमान दुर्घटना ने उनकी दुनिया ही उजाड़ दी। रवि ने बताया कि हादसे के समय उनकी मां और दो साल की बेटी मेस में ही थीं और अब तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है।'मां और बेटी नहीं मिल रही' रवि ने कहा, 'मैं टिफिन लेकर हॉस्पिटल गया था, इसी दौरान यह हादसा हुआ। यहां और भी लोग मेस में काम करते हैं, जो मिल गए हैं, लेकिन मेरी मां और बेटी नहीं मिल रही।' रवि के चेहरे पर हताशा साफ नजर आ रही थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी मां के पास फोन है? तो रवि बोले कि मां के पास फोन नहीं है। मेरे पास उन दोनों की तस्वीर है।हादसे में कई छात्रों की मौत अहमदाबाद विमान...