नई दिल्ली, मई 17 -- सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस बेला एम त्रिवेदी का शुक्रवार को ऑफिस में आखिरी दिन था। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने उनके लिए विदाई पार्टी का भी आयोजन नहीं किया। इसको लेकर सीजेआई बीआर गवाई ने SCBA की आलोचना भी की। वहीं उनकी विदाई के मौके पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के हेड कपिल सिब्बल और उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव मौजूद थीं। कपिल सिब्बल ने एक पुराने केस को याद करते हुए जस्टिस त्रिवेदी की तारीफ की। सिब्बल ने कहा, यह कोर्ट सितारों से भरा रहा है और उनमें से एकआप भी हैं। उन्होंने कहा, आप इस कोर्ट की 11वीं महिला जज हैं। बीते 75 साल में हर सात साल में एक महिला की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में हुई है। आपके लिए यहां तक पहुंचान बहुत बड़ी उपलब्धि है। सिब्बल ने एक केस को याद करते हुए कहा, UAPA के एक मामले में मैंने एक शख्स क...