नई दिल्ली, जुलाई 10 -- केरल के पूनकायम गांव की रहने वाली विनिता राधाकृष्णन इन दिनों बेहद बेचैनी में हैं। उनकी बचपन की सहेली निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को यमन में फांसी दी जानी है। यह वही निमिषा है, जिसे गांववाले आज भी ईमानदार और शांत स्वभाव वाली लड़की के रूप में याद करते हैं। कोल्लंगोड के धात्री गर्ल्स हाई स्कूल में निमिषा के साथ बिताए समय को याद करते हुए उनकी दोस्त विनिता कहती है कि हम कभी सोच भी नहीं सकते कि निमिषा किसी की हत्या कर सकती है। भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को 2018 में अपने यमनी बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था। बताया गया कि उसने उसे नशीला पदार्थ देकर पासपोर्ट वापस पाने की कोशिश की, लेकिन ओवरडोज से उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव के टुकड़े करके पानी की टंकी में छिपा दिया गया। यमन की अदालत ने पह...