नई दिल्ली, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में बीती रात हुए हादसे को अब तक लोग भुला नहीं पा रहे हैं। महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने स्टेशन पहुंची भीड़ उस भगदड़ से अंजान थी जो रात 10 बजे के करीब मची। 18 जिंदगियां एक झटके में हमेशा के लिए चली गईं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में काम करने वाले कुली ने एएनआई से बातचीत में कल रात के मंजर के बारे में बताया। उसने यह भी बताया कि कैसे उसने एक 4 साल की बच्ची की जान बचाई, जिसे उसकी मां मरा मानकर रो रही थी। यह बताते हुए कुली भी भावुक हो गया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के कुली ने 4 साल की बच्ची की जान बचाने वाली कहानी सुनाते हुए कुली ने बताया कि एक महिला रो रही थी कि उसकी 4 साल की बेटी मर गई है। मैंने बच्ची को बचाया और बाहर लाया। दो मिनट बाद,बच्ची फिर से सांस लेने लगी और वह रो पड़ी। उसकी मां की आंखों में ...