गाजीपुर, जून 10 -- एक साथ तीन राज्यों की पुलिस की अग्नि परीक्षा लेने वाला हनीमून मर्डर केस में उस वक्त नए मोड़ पर पहुंच गया। जब राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम गाजीपुर में मिली। उसने खुद ही परिवार वालों से फोन पर बातचीत कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस मामले में सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने कहना है कि उनकी बेटी बेगुनाह है। इंदौर के रहने वाले सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने कहा, "मेरी बेटी 100 प्रतिशत बेगुनाह है। हम इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। मेघालय पुलिस मेरी बेटी के बारे में गलत बयान दे रही है क्योंकि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले के कारण राज्य सरकार की छवि खराब हो रही है।" उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी के खिलाफ मेघालय पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उसने सुपारी देकर अपने ...