कानपुर दक्षिण, अप्रैल 30 -- यूपी पुलिस महिला सुरक्षा के लाख दावे कर ले, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। पुलिस की चेतावनी के बाद भी लड़कियों पर अश्लील कमेंट और उनसे छेड़खानी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके चलते कई लड़कियों स्कूल, कोचिंग तक जाने से कतराने लगी हैं। कुछ जगहों पर शोहदे इस कदर हावी हैं कि उन्हें पुलिस की खौफ बिल्कुल भी नहीं हुई। यूपी के कानपुर से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां शोहदों ने सिपाही की बेटी से ही छेड़खानी कर दी। लड़की ने जब शोहदों की शिकायत की बात कही तो उल्टे उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। सिपाही ने अफसरों से शोहदों की शिकायत की है। सिपाही ने दिए शिकायती पत्र में कहा, सर, मेरी बेटी को इलाके के शोहदे परेशान कर रहे हैं..स्कूल कोचिंग जाने पर अश्लील कमेंट करते हैं। घेर लेते हैं। बेटी को धमकाया कि घर में बता...