संवाददाता, सितम्बर 22 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया में शुक्रवार को गायब हुई पांच वर्षीय मासूम बच्ची का क्षत-विक्षत शव रविवार की सुबह गन्ने के खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। फूल सी बच्ची के शव की हालत देख परिवारीजनों के साथ ही आम लोगों की भी रूह कांप गई। बच्ची के पिता ने रो-रोकर अपना दर्द सुनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की गई है। बच्ची के अपहरण का मुकदमा दर्ज था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट होगा। तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव की बच्ची एक कान्वेंट स्कूल में पढ़ती थी। शुक्रवार को स्कूल से लौटने के बाद वह दो सहेलियों के साथ शिव मंदिर परिसर में खेल रही थी। इसी दौरान वह गायब हो गई। परिजनों ने काफी देर तक तलाश की। पता नहीं चलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अप...