काशीपुर, नवम्बर 4 -- उत्तराखंड के काशीपुर शहर के एक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की छात्रा को रास्ते में परेशान करने वाले मनचले से तंग आकर छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। परिजनों का आरोप है कि जुलाई में आईटीआई थाना पुलिस को दी गई तहरीर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रा की मां ने मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी को शिकायत लिखकर आत्महत्या की चेतावनी दी है। छात्रा की महिला ने पत्र में लिखा कि उसकी बेटी को उसी कॉलोनी का एक युवक स्कूल आते-जाते समय फब्तियां कसता है और अश्लील हरकतें करता है। यहां तक कि जब छात्रा को रिश्तेदारी में भेजा गया तो आरोपी ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर उसे और रिश्तेदारों को धमकाना शुरू कर दिया। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में युवती से दरिंदगी, शादी का वादा कर रेप और धर्म परिवर्तन का प्रयास यह भी पढ़ें- पति क...