लखनऊ, नवम्बर 27 -- कवियों के नाम रही खादी महोत्सव की शाम लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में चल रहे खादी महोत्सव की शाम कवियों के नाम रही। कवि सम्मेलन में दमदार बनारसी ने जब अपनी पंक्ति जिस दिन से मेरी बीबी ने मुझे धमकाया उस दिन से मैंने घर से नीला ड्रम हटा दिया... सुनाई तो कार्यक्रम स्थल ठहाकों और तालियों से गूंज उठा। खादी महोत्सव में राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान की ओर से कवि सम्मेलन शाम को हुआ। दिन से रात तक लोग सर्द रात में खरीदारी करते नजर आए। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुरेश श्रीवास्तव ने की। कुशल संचालन नीरज पांडेय ने किया। वाणी वंदना डॉ. सरला शर्मा आसमा ने की। अमरेंद्र द्विवेदी ने तुम्हारे दिल की धड़कन, हमसे प्...