नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अपने ही बयान पर घिरे रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी सफाई पेश की है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि जब भी सांप्रदायिक मुद्दे होते हैं और लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं तो देश में विभाजन की स्थिति बन जाती है और पड़ोसी देशों को इसका फायदा मिलता है। उन्होंने कहा था कि राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखा चाहिए। वाड्रा ने कह दिया कि हमला यह संदेश देने की कोशिश है कि देश में मुसलमान असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बीजेपी ने जब रॉबर्ट वाड्रा पर हमला किया तो वह सफाई देने लगे। वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, मैं ये शब्द पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ लिख रहा हूं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इन्हें उसी ईमानदार भावना के साथ ग्रहण करें, जिस भावना से ये लिखे जा रहे हैं। यह स्पष्ट है कि मैंने जो कुछ साझा किया, उसे उ...