नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कथित तौर पर सेना प्रमुख आसिम मुनीर के निर्देश पर कोर्ट के आदेश के बाद भी किसी को इमरान से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है, वहीं दूसरी ओर लगातार उनके समर्थकों का भी दमन किया जा रहा है। इसी बीच इमरान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने शुक्रवार को टेस्ला सीईओ एलन मस्क से गुहार लगाई है। जेमिमा ने एक पोस्ट करके लिखा कि उन्होंने एक्स पर कई पोस्ट किए हैं, लेकिन इसके बाद भी उनके पाकिस्तान में उनके पोस्ट्स की रीच को लगभग शून्य कर दिया गया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए इस पोस्ट में जेमिमा ने मस्क को उनकी अभिव्यक्ति की आजादी वाले बयान की भी याद दिलाई। उन्होंने लिखा, "एलन मस्क से मेरी व्यक्तिगत अपील, मेरे दो बेटों को अपने पिता ...