नई दिल्ली, फरवरी 17 -- बिहार में एक महिला टीचर के पति ने स्कूल में घुस प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी। दरअसल महिला का पति अपनी पत्नी की हाजिरी काटे जाने से नाराज था। इसी नाराजगी की वजह से उसने स्कूल में जाकर प्राचार्य को पीट दिया। हैरान कर देने वाला यह मामाला मुजफ्फरपुर जिले का है। यहां औराई प्रखंड स्थित रा.मध्य विद्यालय ताराजीवर में विलंब से पहुंची महिला शिक्षक की हाजिरी काटने पर उनके पति ने प्रभारी प्रधानाध्यापक से दुर्व्यवहार और मारपीट की। मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र राय ने रामपुर हरि थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस को बताया है कि हाजिरी काटने पर शिक्षिका स्मिता आनंद ने पहले उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद अपने पति को स्कूल पर बुलाया। उनके पति भारतेंदू भूषण ने स्कूल आते ही बाइक से कुर्सी में ठोकर मारकर उन्हें नीचे गिरा...