नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के हाल ही में दिए गए एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर महाभारत छिड़ गई। विवाद इतना बढ़ गया है कि अब वेंस को सफाई देनी पड़ रही है। दरअसल जेडी वेंस ने अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस को लेकर बयान दिया था कि उन्हें उम्मीद है कि उषा एक दिन अपना धर्म बदल लेंगी। अब अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने शुक्रवार को स्पष्ट किया है कि उनकी पत्नी उषा वेंस का ईसाई धर्म अपनाने का कोई इरादा नहीं है। जेडी वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में लिखा, 'वह ईसाई नहीं हैं और उनका धर्म परिवर्तन करने का कोई इरादा नहीं है लेकिन अंतरधार्मिक विवाह या किसी भी अंतरधार्मिक रिश्ते में रहने वाले कई लोगों की तरह मुझे उम्मीद है कि वह एक दिन चीजों को मेरी तरह देख पाएंगी।' उन्होंने आगे लिखा, 'चाहे कुछ भी हो, म...