अहमदाबाद, जुलाई 6 -- गुजरात के चंद्रखेड़ा से 21 साल की लड़की द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। लड़की ने अपनी दोस्त के घर की छत से कूदकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या करने के पीछे की वजह उसकी प्राइवेट वीडियो किसी अन्य इंसान के पास मिलना बताया गया है, जिसके कारण वह मानसिक तौर पर काफी तनाव में थी। एसीपी डी वी राणा ने बताया इस मामले में एक आरोपी एम ककवाना को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने बताया कि उसने लड़की की सहमति से वीडियो बनाया था। चंद्रखेड़ा पुलिस थाने के प्रभारी एन जी सोलंकी ने बताया कि आरोपी मकवाना और मृतक पीड़िता बीते दो सालों से रिलेशनशिप में थे। वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी एच रबारी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एन जी सोलंकी ने बताया कि मकवाना के दोस्त की एक कार को टो कर लिया गया था, जिसे छुड़ाने के लिए वो कल...