दिल्ली, अगस्त 5 -- दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में मंगलवार को हुई एक सनसनीखेज वारदात में ब्रेकअप से नाराज एक युवक ने 15 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह वारदात एक स्थानीय बाजार में हुई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान 20 वर्षीय युवक आर्यन के रूप में हुई है, जिसका कहना है कि लड़की ने उसके साथ ब्रेकअप कर लिया था, इसी बात से नाराज होकर उसने वारदात को अंजाम दिया। हालांकि लड़की के परिजनों का कहना है कि आरोपी पीड़िता को परेशान कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी उससे कहता था अगर तुम मेरी नहीं हुई, तो मैं तुम्हें किसी और की भी नहीं होने दूंगा और उसकी मां भी इसमें शामिल है। आरोपी ने इस वारदात को तब अंजाम दिया, जब पीड़िता अपनी सहेली के साथ स्थानीय बाजार में नाश्ता करने आई...