हाथरस, जुलाई 4 -- -बेवफा पत्नी को हमेशा के लिए चैन की नींद सुलाया हाथरस,कार्यालय संवाददाता। तीन साल पहले आदित्य ने अलीगढ़ की गौरी को अपने प्रेम जाल में फंसाया और गौरी भी उसके प्यार में इतनी पागल थी कि उसने अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ दिए और आदित्य की हो गई,लेकिन अब आदित्य को प्यार में धोखा मिला तो वह कातिल बन गया और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। हमला करते समय आदित्य ने कहा कि तू मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर घायल करन के सिर पर चोट है,क्योकि उसका सामना अमन से हो रहा था। करन का दांव ठीक बैठा और उसने अमन को अकेला पाकर मरणासन्न अवस्था में पहुंचा दिया,क्योकि आदित्य और उसके दो दोस्त गौरी पर ताबड़तोड़ चाकूओं से बार करने में जुटे थे। करन की माने तो जिस महिला आदित्य अपने दोस्तों के साथ घर में दाखिल हुआ उसक...