संभल, मार्च 8 -- जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने शुक्रवार को बहजोई स्थित कम्पोजिट विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों के श्रुति लेख की जांच की और उसमें पाई गई त्रुटियों को सुधारने के लिए मेरी त्रुटि, मेरी सीख नामक विशेष अभ्यास कॉपी तैयार कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं का गहन मूल्यांकन किया और आवश्यक सुधार हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय में छात्रों की श्रुति लेख की जांच कराई और उसे सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मेरी त्रुटि मेरी सीख नामक अभ्यास कॉपी सभी बच्चों के लिए तैयार कराने का निर्देश दिया, ताकि वे अपनी गलतियों से सीख सकें। साथ ही, उन्होंने बच्चों की उपस्थिति कम ...