सांचौर, अक्टूबर 28 -- राजस्थान में जालोर जिले के सांचौर इलाके में एक बार फिर सियासी गलियारों से लेकर सरकारी दफ्तरों तक हलचल मची हुई है। मामला जानवी पटवार मंडल के पटवारी रमेश कुमार बुढ़ानिया के निलंबन और इसके बाद विधायक जीवाराम चौधरी से हुई उनकी बातचीत के ऑडियो के वायरल होने का है। घटना की शुरुआत तब हुई जब जालोर कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे ने विभागीय अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोपों में पटवारी रमेश बुढ़ानिया को निलंबित कर दिया। इसके कुछ ही घंटों बाद बुढ़ानिया ने सीधे विधायक जीवाराम चौधरी को फोन लगाकर पूछा- "साहब, मेरा सस्पेंड आपने करवाया क्या?" ऑडियो में पटवारी और विधायक के बीच हुई बातचीत किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती। बातचीत की शुरुआत में पटवारी विनम्र लहजे में कहते हैं- "पटवारी रमेश बुढ़ानिया बोल रहा हूं साहब, मेरा सस्पेंड आप...