पटना, मई 26 -- आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव के 'रिलेशनशिप पोस्ट' और राजद से 6 साल के निष्कासन पर पत्नी ऐश्वर्या राय की प्रतिक्रिया सामने आई है। ऐश्वर्या ने पूरे लालू परिवार को घेरते हुए राजद से तेज प्रताप के निष्कासन को ड्रामा करार दिया है। उन्होने कहा कि ट्विवटर पर चार लाइन लिख देने से लालू यादव क्या बेटे को अलग कर देंगे। उनकी मां राबड़ी देवी गईं होंगी, उनके आंसू पोछें होंगे, और कहा होगा कि अभी तुम शांत रहो, हम सब संभाल लेंगे। ये पूरा परिवार मिला हुआ है। तेजस्वी यादव ने खुद समझाया होगा, कि अभी शांत रहो, सब ठीक कर देंगे। ऐश्वर्या राय ने कहा कि आज भी हम रोज कोर्ट जाते हैं, और वहां भी बोला जाता है, कि इसकी गलती है। ऐसा लगता है कि मैं ही मुलजिम हूं। लेकिन मेरी कोई गलती नहीं है। मेरी जिंदगी को मजाक बना दिया...