नई दिल्ली, जनवरी 7 -- दिल्ली क्राइम फेम शेफाली शाह अक्सर अपनी पहली शादी के बारे में जिक्र करती रहती हैं। उन्होंने विपुल शाह से पहले हर्ष छाया से शादी की थी। हर्ष के साथ उनका रिश्ता ठीक नहीं चला। एक रीसेंट इंटरव्यू में शेफाली ने पुराना वक्त याद किया। बताया कि पहली शादी में एक सिचुएशन आई कि उन्हें लगा कि वह मर सकती हैं और बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी। उन्हें डर था कि दूसरी शादी में भी ऐसा हो सकता है लेकिन फिर भी रिस्क लिया।बुरे वक्त ने सिखाई अपनी कीमत शेफाली जूम के यूट्यूब चैनल से बात कर रही थीं। उन्होंने अपनी शादी का वो वक्त याद किया जब परेशानियां झेली थीं। शेफाली बोलीं, 'किसी ने मुझे नहीं बताया कि तुम पर्याप्त हो। तुम्हें कम्प्लीट होने के लिए एक पति, एक दोस्त, एक भाई या एक बहन की जरूरत नहीं है। तुम पर्याप्त हो। तो अगर तुम्हारे रिश्ते अच्छे हैं...