नई दिल्ली, जुलाई 28 -- भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट की सीरीज में रोमांच बरकरार है। भारत ने मैनचेस्टर में चौथा मैच ड्रॉ करवाया और इंग्लैंड की अजेय बढ़त हासिल करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत अभी 1-2 से पीछे है। टीम इंडिया के पास अब 31 जुलाई से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका है। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पांचवां मैच में नहीं खेलने को लेकर अटकलें लग रही हैं। हालांकि, स्टोक्स ने क्लियर कर दिया कि उनका अंतिम मुकाबले में बाहर बैठने का कोई इरादा नहीं दिया है। बता दें कि स्टोक्स ने रविवार को दर्द के बावजूद 11 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने दर्द को महज एक भाव करार देते हुए संकेत दिया कि वह पांचवां टेस्ट खेलेंगे। उन्होंने कहा, ''मेरे नहीं खेलने की संभावना नहीं के बरा...