नई दिल्ली, अगस्त 26 -- करीना कपूर को कई लोग करण जौहर के गॉसिप गैंग का हिस्सा मानते हैं। कहा जाता है कि इंडस्ट्री में क्या चल रहा है, उनको पता होता है। अब सोहा अली खान से एक इंटरव्यू में करीना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी भाभीजान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ गॉसिप का सोर्स नहीं बल्कि बहुत जानकारियां रखती हैं। सोहा ने यह भी बताया कि उनके भाई ने कैसे बताया था कि 11 साल छोटी लड़की से उन्हें इश्क हो गया है।सिर्फ गॉसिप सोर्स ही नहीं करीना सोहा जूम से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने बताया कि करीना का ज्ञान गॉसिप तक ही नहीं वह बोलीं, 'वह सूचनाओं का खजाना हैं, पता नहीं कैसे। मुझे अगर कुछ जानना है तो आधी रात को भी मैं उनसे पूछ लेती हूं। वह हमेशा बहुत अच्छी हैं, अपने सोर्सेस हमेशा छिपाकर रखती हैं। वह बस उतना बताती हैं जितना बताना चाहती...