मुजफ्फरनगर, अगस्त 30 -- केंद्र सरकार में कौशल विकास राज्यमंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के एक बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है। दरअसल शुक्रवार को रालोद प्रमुख मुजफ्फरनगर के भौराकला के सावटू गांव पहुंचे थे। यहां एक कार्यक्रम के दौरान जब किसानों ने खाद की किल्लत का मुद्दा उठाया तो उन्होंने कहा कि उनकी कुछ बंदिशें हैं। जैसा आप लोग चाहेंगे वैसा निर्णय हो जाएगा। जयंत चौधरी राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मुजफ्फरनगर के सावटू गांव में पहुंचे थे। इस दौरान वह किसानों से रूबरू हुए। किसानों ने जयंत चौधरी के सामने यूरिया की किल्लत की बात रखी। इस पर जयंत चौधरी ने कहा, "मुजफ्फरनगर के खेत-खलियान पर नजर है। यहां के किसानी करने वाले मजदूरी करने वाले पर नजर है। यहीं लोकदल का एजेंडा है। यहीं लोकदल का मतदाता है। इशारा कर दिया, ज्यादा मेरी बंदि...