जहानाबाद, फरवरी 15 -- अरवल, निज संवाददाता। जिला परिषद अध्यक्ष संध्या देवी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मांग पत्र देकर आग्रह किया है कि अरवल जिला में विकास कार्य की आवश्यकता को देखते हुए अरवल जिला में कुल 05 प्रखंड अधिष्ठापित है, जो जिले के सबसे बड़ा प्रखंड करपी है। अरवल जिला में एक नया प्रखंड शहर तेलपा को बनाने की मांग की है। नगर परिषद् क्षेत्र में एक पार्क एवं मेरिन ड्राईव के तर्ज पर सोन ड्राईव बनाने की मांग की है। जिला परिषद अध्यक्ष ने अरवल के लिए आवास एवं जिला परिषद् की जमीन में तीन स्थानों शहर तेलपा, किंजर एवं बैदराबाद बाजार में विवाह भवन , ग्राम पंचायत केयाल के ग्राम अंधराचक महादलित टोला में स्टेडियम निर्माण करने के लिए आग्रह किया है ताकि शहरी क्षेत्र का विकास हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...