जमशेदपुर, नवम्बर 27 -- जमशेदपुर।सोनारी थाना क्षेत्र के मेरिन ड्राइव में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी की पहचान अरविंद के रूप में हुई है। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है, जब वह राह चलती नाबालिग छात्रा से छेड़खानी कर रहा था। आसपास मौजूद लोगों ने उसकी हरकत देखते ही उसे मौके पर ही पकड़ लिया और बाद में सोनारी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता और उसके परिजन से प्रारंभिक पूछताछ की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अरविंद के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इलाके में गश्ती बढ़ाने और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...