कोडरमा, नवम्बर 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। मेरिडियन किड्स फ्लोरेट में भारत की महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती धूमधाम, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर सह-संयोजक अनिल कुमार एवं अकादमिक इंचार्ज राजीव रॉय द्वारा माल्यार्पण के साथ हुई। विद्यार्थियों ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन, संघर्ष, बलिदान और ब्रिटिश शासन के विरुद्ध उनके साहस पर प्रभावशाली भाषण और कविताएँ भी प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ की सराहना की। यह आयोजन विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण और बच्चों के लिए सीखने का मूल्यवान अवसर बना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...