कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। मेरिडियन किड्स फ्लोरेट में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अरुण मिश्रा तथा निदेशक डॉ. एस.एन. कुमार सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रध्वज फहराने और राष्ट्रगान से हुआ। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण और नाट्य मंचन प्रस्तुत कर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को जीवंत कर दिया। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता को बलिदानों की विरासत बताते हुए उसके सम्मान का संकल्प दिलाया, वहीं निदेशक ने छात्रों को ईमानदारी और अनुशासन को जीवन का मूल मंत्र बनाने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य उत्तम कुमार लाहा ने शिक्षा के साथ देशभक्ति व नैतिक मूल्यों को अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों का विशे...